राजसमंद पाली जिले की सीमा पर मंडावर काछबली पंचायत क्षेत्र के वनखंड में लगी आग ने तेज हवाओं के कारण विकराल रूप ले लिया। राजसमंद एवं पाली जिले की सीमा पर स्थित मण्डावर व काछबली ग्राम पंचायत क्षेत्र के गोरमघाट व केरुण्डा की नाल में आग जलती देखी गई, आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। घटना के बाद मण्डावर सरपंच (प्रशासक) प्यारी कुमारी चौहान ने जंगल में आग लगने की सूचना वन विभाग को दी। वही प्यारी कुमारी ने मण्डावर वनक्षेत्र में केरुण्डा की नाल, बाबा रामदेव मंदिर के पास आग को बुझाने के लिए ग्रामीणों से अपील की। जिस पर मौके पर मौजूद नवयुवक मंडल के रणजीत सिंह व सरपंच प्रतिनिधि ललित किशोर सिंह व ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास किए लेकिन देर शाम तक आग पर काबू नही पाया जा सका। इस अवसर पर भंवर सिंह, ललित सिंह, जेत सिंह, हरजीत सिंह, संजयपाल सिंह, मांगू सिंह, शेर सिंह, रणजीत सिंह, प्रकाश सिंह, भंवर सिंह, पंवार , सुरेन्द्र सिंह, ललित किशोर सिंह, देवी सिंह, चिमन सिंह देर शाम तक जुटे रहे।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oOnSePg
गौरम घाट के जंगलों में आग ने लिया विकराल रूप:केरूण्डा की नाल व आसपास के जंगलों में तेज हवाओं से आग फैली, देर शाम तक भी नही बुझी आग
गुरुवार, अप्रैल 10, 2025
0


