जयपुर के सीकर रोड स्थित होटल नीलगिरी में 1 से 4 मई 2025 तक एआईटीडब्ल्यूपीएफ फेडरेशन कप 2025 का आयोजन हो रहा है। ऑल राजस्थान ट्रेडिशनल रेसलिंग एंड पैंक्रेशन फेडरेशन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में 22 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 500 से 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में यूडब्ल्यूडब्ल्यू बेल्ट रेसलिंग एलिश, टीकेएम, गोरेश, पहलवानी, मास-रेसलिंग, पैंक्रेशन और एमेच्योर एमएमए जैसे खेलों के मुकाबले होंगे। इन मुकाबलों में स्कूली बच्चे, कैडेट, जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। फेडरेशन के अध्यक्ष हिम्मत स्वामी और महासचिव आमिर खान के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 2 मई को सुबह 9:30 बजे होगा। उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी मुख्य अतिथि होंगी। इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियों का चयन दो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा। पहली है यूडब्ल्यूडब्ल्यू एशियन बेल्ट रेसलिंग एलिश चैंपियनशिप, जो 21 से 26 मई को नई दिल्ली में होगी। इसमें अंडर-15 और अंडर-17 वर्ग से 9 खिलाड़ियों का चयन होगा। दूसरी है वर्ल्ड मास-रेसलिंग चैंपियनशिप, जिसमें विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों को चुना जाएगा।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/WtkEb8D
जयपुर में एआईटीडब्ल्यूपीएफ फेडरेशन कप का आगाज:500 से अधिक खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, 7 अलग-अलग खेलों में होंगे मुकाबले
शुक्रवार, मई 02, 2025
0
Tags


