भीलवाड़ा में आयोजित जिला स्तरीय मॉकड्रिल के तहत राज्य 8:15 बजे से 8:30 बजे तक ब्लैकआउट किया गया । इस दौरान पूरे भीलवाड़ा शहर की लाइट बंद रखी गई ।शहर में वाहनों का मूमेंट हुआ लेकिन काफी कम संख्या में और उनकी हेडलाइट भी काफी लो रही। इस दौरान आमजन ने भी अपने घर और दुकानों की लाइट बंद कर ब्लैकआउट में सहयोग किया । भीलवाड़ा जिला कलेक्टर जसमीत संधू ने एक दिन पहले से ही आमजन ब्लैकआउट क हिस्सा बनने की अपील की थी । इसी के तहत आज 8:15 बजाने से ठीक पहले शहर में अलार्म बजाए गए और पुलिस की गाड़ियों से आम पब्लिक को ब्लैकआउट ओर लाइट्स ऑफ करने की सूचना दी गई । ठीक सवा आठ बजे इलेक्ट्रिसिटी शटडाउन किया गया। शहर की सभी लाइट बंद कर ब्लैकआउट किया गया। इस दौरान घर और दुकानों में भी व्यापारियों ने लाइट बंद कर ब्लैकआउट में सहयोग किया । पूरे शहर में ब्लैकआउट का असर देखा गया शहर के मुख्य बाजार हो अथवा गलियों में लगने वाली दुकान और रेजिडेंशियल एरिया में लोगों ने प्रशासन को सहयोग करते हुए इनवर्टर से चलने वाली लाइट को भी बंद किया और ब्लैकआउट किया।शट डाउन के दौरान शहर के कई चौराहों पर लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाए । लोगों ने अपने टू व्हीलर ओर फोर व्हीलर भी सड़क किनारे खड़े कर उनकी हेड लाइट्स ऑफ कर दी ।इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर समूचे भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर में सवा आठ से 8:30 तक शटडाउन लिया गया।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/dOcxLeM
भीलवाड़ा में 8:15 से 8:30 बजे तक रहा ब्लैकआउट:गाड़ियां बंद कर लगाई सड़क किनारे, भारत माता के लगे जयकारे
गुरुवार, मई 08, 2025
0
Tags


