राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर के एक गांव में सोमवार रात को ड्रोन दिखाई दिए, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस ने मार गिराया। झुंझुनूं जिले के चिड़ावा, पिलानी, सिंघाना, बुहाना और आसपास के क्षेत्र में भी आसमान में संदिग्ध वस्तु दिखने की सूचना मिली। कलेक्टर के आदेश पर कुछ देर के लिए ब्लैकआउट किया गया। इन सबके बीच इंडिगो ने भारतीय एयर स्पेस में जारी ड्रोन घुसपैठ के मद्देनजर जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़ और राजकोट को उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट्स 13 मई तक कैंसिल कर दी है। उधर, श्रीगंगानगर जिले में सोमवार को भी शाम 7 बजे बाजार बंद हो गए। जिला प्रशासन ने लोगों से स्वैच्छिक ब्लैकआउट करने की अपील की। इसके अलावा कलेक्टर डॉ. मंजू ने जिले के किसी भी क्षेत्र में पाकिस्तानी सिम का इस्तेमाल करने पर बैन लगाया है। जोधपुर, बीकानेर और बाड़मेर में बंद स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग सेंटर्स कल (13 मई) से खुलेंगे। सीमावर्ती जिले बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर में अब ब्लैकआउट नहीं होगा। जोधपुर, किशनगढ़ (अजमेर), बीकानेर एयरपोर्ट को तत्काल प्रभाव से ऑपरेशनल कर दिया गया है। उधर, जैसलमेर से करीब 10 किमी दूर सोमवार दोपहर में बम मिला। सूचना पर सेना का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और बम को कब्जे में लेकर डिस्पोज किया। जैसलमेर के रामगढ़ से तनोट बॉर्डर जाने वाले रास्ते पर दोपहर 3 बजे के बाद सभी के (लोकल छोड़कर) जाने पर रोक है। श्रीगंगानगर और उसके चार उपखंडों के बॉर्डर से सटे 3 किमी के एरिया में किसी के भी आने-जाने पर शाम 7 से सुबह 6 बजे तक रहेगी। टॉर्च और गाड़ियों की हेडलाइट जलाने पर भी पाबंदी है। PHOTOS में देखिए बॉर्डर इलाकों के हालात... पाक बॉर्डर से राजस्थान की लगती सीमा... भारत-पाक युद्ध से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सरहदी जिलों की पल-पल के अपडेट के लिए ब्लॉग पढ़िए...
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/OCoA1NH
बाड़मेर के इलाके में देर रात ड्रोन दिखे:झुंझुनूं के आसमान में सस्पेक्टेड एक्टिविटी दिखी; कुछ इलाकों में ब्लैकआउट
मंगलवार, मई 13, 2025
0
Tags


