फलोदी पुलिस ने मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए आमजन से अपील की है कि किसी भी नागरिक को कहीं पर भी कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे, तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें। साथ ही उस वस्तु की फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करने को कहा है। फलोदी एसपी पूजा अवाना ने अपनी अपील के जरिए जिले के सभी नागरिकों से कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों में कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई देती है, या गिरी हुई पाई जाती है, तो सुरक्षा की दृष्टि से उसके पास जाकर छूने और देखने का प्रयास न करें। उससे पर्याप्त दूरी बनाए रखकर यदि संभव है, तो उस स्थान की पूरी जानकारी बताते हुए फोटो फलोदी पुलिस कंट्रोल रूम पर शेयर करें। इस तरह की संदिग्ध वस्तु के पास जाकर वीडियो फोटो लेकर पुलिस के अलावा किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल करने पर उस व्यक्ति के खुद के साथ दूसरों की सुरक्षा के लिए भी खतरा हो सकता है। ऐसा करने पर उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कारवाई भी की जा सकती है। दो गावों में मिली थी मिसाइलनुमा वस्तु उल्लेखनीय है कि शनिवार को फलोदी के उग्रास गांव में दो और ढढू गांव में एक स्थान पर मिसाइलनुमा वस्तुएं पाई गई थी। कुछ लोगों ने इनके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए थे। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन वस्तुओं को सुरक्षित रखवाया। जिनकी सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसीलिए पुलिस प्रशासन की ओर से आमजन से यह अपील की गई है।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/iogmk9H
संदिग्ध वस्तु दिखने पर पुलिस को सूचना दें:उग्रास-ढढू गांव में सुबह मिली थी मिसाइलनुमा वस्तुएं; फोटो-वीडियो शेयर नहीं करने की अपील
रविवार, मई 11, 2025
0


