अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ परशुराम कुंड पर 54 फीट ऊंची भगवान परशुराम की मूर्ति की स्थापना का कार्य बुधवार से विधिवत रूप से शुरू हो गया। इस मौके पर केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल विशेष रूप से पहुंचे और परशुरामजी के चरणों में नमन कर मूर्ति स्थापना की शुरुआत कराई। मूर्ति स्थापना ब्राह्मण संगठन विप्र फाउंडेशन की ओर से की जा रही है। इस कार्य में केंद्र सरकार और अरुणाचल प्रदेश सरकार का सहयोग भी है। लोहित नदी के तट पर बन रही यह प्रतिमा पंचधातु से तैयार की गई है, जिसे राजस्थान के पिलानी शहर के प्रसिद्ध मूर्तिकार नरेश कुमावत ने तराशा है। वैदिक मंत्रोच्चार और पूजन के बाद मूर्ति स्थापना स्थानीय विधायक चाऊ जिगनू नामचूम की उपस्थिति में हुए इस आयोजन में महंत हरिशरण दास जी के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मूर्ति स्थापना की शुरुआत हुई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने तीर्थ क्षेत्र में पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा- यह प्रकल्प देश की सांस्कृतिक चेतना, एकता और समरसता को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा। केंद्र सरकार इस क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। चार साल की मेहनत का नतीजा: परमेश्वर शर्मा विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मूर्ति प्रतिष्ठा समिति के संयोजक परमेश्वर शर्मा 'सालासर' ने बताया- इस योजना को मूर्त रूप देने में संस्था के कार्यकर्ताओं ने पिछले चार सालों से लगातार मेहनत की है। आज उसकी सफलता की शुरुआत हो रही है। इस मौके पर रमेश शास्त्री, संजय त्रिवेदी, कौशल शर्मा और रघु शर्मा ने मंत्री मेघवाल की अगवानी की। राजस्थान से जुड़ा है परशुराम मूर्ति प्रकल्प बता दें कि इस मूर्ति का राजस्थान से गहरा नाता है। पिलानी के मूर्तिकार नरेश कुमावत द्वारा बनाई गई यह 54 फीट ऊंची प्रतिमा पंचधातु से निर्मित है। यह प्रोजेक्ट अरुणाचल के प्रमुख धार्मिक स्थल परशुराम कुंड को देश के पांचवें प्रमुख तीर्थ के रूप में विकसित करने की योजना का हिस्सा है। इस प्रकल्प का भूमि पूजन पूर्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथों हो चुका है। अब मूर्ति स्थापना के साथ यहां तीर्थ विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया गया है।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/NzwgxE4
परशुराम कुंड पर 54 फीट ऊंची मूर्ति-स्थापना का कार्य शुरू:केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने की विधिवत शुरुआत, पिलानी के मूर्तिकार ने बनाई प्रतिमा
गुरुवार, जून 12, 2025
0


