करौली जिले में लगातार बारिश के कारण बांध-तालाब और अन्य जलस्रोत लबालब भर गए हैं। सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सोमवार को निरीक्षण किया। उपजिला कलेक्टर प्रेमराज मीना ने कैलादेवी क्षेत्र के मामचारी और खोहरी तालाब का दौरा किया। उनके साथ विकास अधिकारी अजीसिंह, तहसीलदार और जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता भवानी सिंह मीना भी मौजूद रहे। एसडीएम ने बांधों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। जल संसाधन विभाग के अभियंता को चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। पुलिस को बांध क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने को कहा। खोहरी तालाब की पाल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त मिला। वहां से पानी रिसाव हो रहा था। एसडीएम ने इसकी तत्काल मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। एसडीएम प्रेमराज मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री और संभागीय आयुक्त के निर्देश पर यह निरीक्षण किया गया। जल संसाधन अभियंता को क्षेत्र के जलभराव वाले इलाकों में पानी की आवक और जलस्तर पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/t80mL3f
करौली में बारिश से लबालब हुए बांध-तालाब:एसडीएम ने मामचारी बांध और खोहरी तालाब का किया निरीक्षण, चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश
मंगलवार, जुलाई 22, 2025
0
Tags


