जयपुर की शुक्रवार रात म्यूजिक और भक्ति के रंग में रंग गई। मशहूर म्यूजिक जोड़ी सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने सीतापुरा स्थित जी स्टूडियो में धमाकेदार लाइव कॉन्सर्ट किया। ‘बेखयाली’, ‘रांझण’, ‘मइय्या मैनूं’ जैसे सुपरहिट गानों के साथ जब दोनों ने मंच पर ‘राम सिया राम’ की प्रस्तुति दी, तो पूरा ऑडिटोरियम तालियों और भक्ति सुरों से गूंज उठा। दर्शकों ने भी एकसाथ भजन गाया, जिससे माहौल पूरी तरह भावुक और संगीतमय हो गया। करीब तीन घंटे चले इस म्यूजिकल इवेंट में जयपुराइट्स का जोश और एनर्जी देखने लायक थी। सचेत-परंपरा ने बॉलीवुड सॉन्ग्स के साथ अपने कुछ पॉपुलर भजन भी गाए, जिनमें भक्ति और म्यूजिक का खूबसूरत मेल देखने को मिला। हर परफॉर्मेंस पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं और लाइट्स के साथ कलाकारों को सपोर्ट किया। सुपर फैन को मिले एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स इस म्यूजिक इवेंट में 12 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को एंट्री मिली। टिकट की शुरुआती कीमत 999 रुपए रखी गई थी, जबकि ‘सुपर फैन’ कैटेगरी का पैकेज 8,999 रुपए तक गया, जिसमें खास व्यू और एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स शामिल रहे। इसके अलावा फैनपिट, कपल, ग्रुप और वीआईपी स्टैंडिंग जैसी कई कैटेगरी में सीटिंग अरेंजमेंट किया गया। इस म्यूजिकल इवेंट का दैनिक भास्कर एक्सक्लूसिव मीडिया पार्टनर रहा।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/os1bTqC
जयपुर में सचेत-परंपरा का लाइव म्यूजिकल मैजिक:‘राम सिया राम’ पर गूंजा पूरा जी स्टूडियो, ‘बेखयाली’ से लेकर भजन तक, हर सॉन्ग पर थिरकी ऑडियंस
शनिवार, जुलाई 19, 2025
0
Tags


