देवली - उनियारा विधानसभा उपचुनाव के लिए अब चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है। इसमें कोई प्रत्याशी गाड़ी घोड़े के लवाजमे के साथ मतदाताओं से संपर्क बना रहा है तो कोई प्रत्याशी अपने अलग ही अंदाज में प्रचार में जुट गया है। इसमें निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने आज सबसे हटकर चुनाव प्रचार की शुरुआत की। उन्होंने अलीगढ़ क्षेत्र के उखलाना गांव में देहलवाल जी महाराज के स्थान पर लोगों को संबोधित कर मतगणना तक चुनाव प्रचार बिना जूते, चप्पल यानी कि नंगे पैर रहकर करने की कसम खाई है। इसके बाद नरेश मीणा ने अपने जूते भी देहलवाल जी थानक के नीचे ही खोल दिए। फिर देहलवाल जी के धोक लगाकर कसम खाई कि जीत गया तो मतगणना स्थल से ही सीधे नंगे पैर खाटूश्याम के दर्शन करने जाऊंगा। फिर देहलवाल् जी थानक पर आकर ही जूते पहनूंगा। इस दौरान नरेश मीणा ने देहलवाज के धोक लगाकर आज विधानसभा के देव दर्शन पर निकल गए। दिनभर नंगे पैर रहकर करीब एक दर्जन धार्मिक स्थलों के दर्शन किए और जीत की कामना की। उधर लोग नरेश मीणा को नंगे पैर देखकर थोड़ा चकित से हो गए। फिर धीरे धीरे सोशल मीडिया और उनके साथियों से पता लगा कि नंगे पैर रहकर नरेश मीणा चुनाव प्रचार में उतरे है। नरेश मीणा की पत्नी, बच्चे भी आकर्षक का केंद्र बने नरेश मीणा के साथ बड़े नेता अभी कोई प्रचार में दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन सोशल मीडिया में उनके लाखों में फॉलोवर है, वे नरेश मीणा को देखने के लिए उमड़ रहे है। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी, बच्चे भी आकर्षण का केंद्र बने हुए है। उनकी सादगी मतदाताओं कों लुभा रही है। उनकी पीली लूगड़ी में उनकी पत्नी और एक अन्य परिवारिक महिला भी बेहद सादगी से घूंघट में रहती है। कई भी वे घूंघट नहीं हटाती है। यह देख कई ख़ासकर बुजुर्ग लोग यह कहते नहर आते है कि ये महिलाएं किसी बड़े सुसंकारिक खानदान परिवार से है। दोनों बच्चे भी सिंपल पेंट शर्ट में नजर आते है। जो उनके पापा नरेश मीणा के साथ हाथ जोड़कर लोगों से वोट देने की अपील करते नजर आते हैं ।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/nE6pcFo
निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा नंगे पैर प्रचार करेंगे:बोले- जीत गया तो मतगणना स्थल से ही सीधे नंगे पैर खाटूश्याम के दर्शन करने जाऊंगा
सोमवार, अक्टूबर 28, 2024
0
Tags


