टोंक | मेहंदवास कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में उप प्रधानाचार्य शाहेना सुल्ताना की ओर से जर्सियों को वितरण किया गया। व्याख्याता बुद्धिप्रकाश चौधरी ने बताया की विद्यालय में अध्ययनत पहली से आठवीं तक के बच्चों को जनप्रतिनिधियों व शिक्षकों ने उपप्रधानाचार्य की ओर से लाई गई जर्सियों को वितरण किया। जर्सियां मिलते ही बच्चों खुश हो उठे। इस मौके पर शाला प्रधानाचार्य बद्रीलाल जाट ने कहा कि इन दिनों सर्दी में हो रही बढोतरी के चलते बच्चों को जर्सियों की आवश्यकता नजर आई। इसके चलते बच्चों को गर्म जर्सियों का वितरण किया। इससे बच्चों को सर्दी से राहत मिलेगी। समारोह में सीआर राधाकिशन यादव, राम प्रकाश कुम्हार, अनिल कुमार पाटीदार, रामलाल, फूलचंद बैरवा, पप्पू लाल, विकास विजय, दिनेश जाट, अदीबा कोसर, लक्ष्मण जाट मेहंदवास समेत स्कूल के शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/bTds7O1