खैरथल-तिजारा में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों के लिए दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। जिले में शीतलहर के चलते जिला प्रशासन ने फैसला लिया। जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 8वीं तक के बच्चों के लिए 13 और 14 जनवरी तक छुट्टी घोषित है। कलेक्टर किशोर कुमार ने अवकाश के आदेश जारी कर दिए है। प्रशासन की ओर से जारी आदेश में साफ किया गया है कि ये छुट्टी सिर्फ छात्रों के लिए है। स्कूल के सभी शिक्षक और स्टाफ को नियमित समय पर स्कूल आना होगा। कलेक्टर ने सभी स्कूल प्रधानाचार्यों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। अगर कोई स्कूल इन दो दिनों में कक्षाएं चलाता पाया गया तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/rXYm0uN