श्रीगंगानगर| जिला रसद विभाग ने बुधवार को सादुलशहर में अवैध पेट्रोल एवं डीजल के बेचान के संबंध में कार्रवाई के लिए दुकानों की जांच की। इस दौरान 218 लीटर डीजल व 160 लीटर पेट्रोल जब्त किया गया। जिला रसद अधिकारी कविता ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सादुलशहर में वार्ड नम्बर 1 निवासी देवीलाल पुत्र भादरराम से 35 लीटर डीजल, 15 लीटर पेट्रोल जब्त किया गया। इसी प्रकार मुकेश कुमार पुत्र कृष्ण लाल से प्लास्टिक बोतलों में 15 लीटर पेट्रोल एवं 3 लीटर डीजल जब्त किया गया। इसी प्रकार पतली चैक पोस्ट के पास काशीराम पुत्र राजेश कुमार के पास से 180 लीटर डीजल और 130 लीटर पेट्रोल जब्त किया गया। मौके से इस कार्य में प्रयुक्त की जाने वाली माप, हस्तचालित यंत्र भी जब्त किए गए। टीम में सादुलशहर तहसीलदार रजनी चौधरी, प्रवर्तन निरीक्षक धर्मपाल शामिल रहे। मौक पर पतली चैक पोस्ट प्रभारी राम भगत की टीम के सहयोग से पंजाब से आने वाले वाहनों की गहन जांच की गई।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/y9xdKql