जिले के परतापुर कस्बे के संतपुरा क्षेत्र में गत 10 जनवरी धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में कार्रवाई कर छोड़ दिया अब उन्हें ही धर्मांतरण करने और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने सहित अन्य कड़ी धाराएं जोड़कर गिरफ्तार किया है। सीआई रोहित कुमार सिंह ने बताया कि 11 जनवरी को प्रार्थी लांबी डूंगरी परतापुर निवासी मोटाभाई उर्फ शंकर पुत्र सवजी निनामा ने रिपोर्ट दी थी कि 10 जनवरी की सुबह 12 बजे संतपुरा मोहल्ला में 05-08 व्यक्ति धर्मान्तरण करवा रहे थे। ईसाई प्रार्थना करवा रहे थे। उस दौरान मैं भी मौके पर था। अज्ञात व्यक्ति कह रहे थे कि एक एक लाख रुपए सभी को देंगे। सभी ईसाई धर्म स्वीकार कर लो। तुम्हे प्रति माह राशि मिलेगी, घरेलु सामान, कपड़े और अन्य सभी ईसाई धर्म से प्राप्त होते रहेगें। हमारा धर्म ईसाई रहेगा। इसके अलावा उन लोगों ने हिन्दू देवी देवताओं के बारे में भी हनुमान गलत टिप्पणी की। ईसाई प्रार्थना कर रहे थे और दबाव बना कर मारने की धमकियां भी दी जा रही थी। धर्म स्वीकार नहीं किया तो यहां पर हिन्दू नहीं रहेगा। इसके अलावा उन्होंने मौके पर बाइबिल और तस्वीर, ब्रेसलेट भी सभी को दिए। उन लोगों ने करीब 10-15 लोगों को ईसाई बनाकर एक एक लाख भी दिया गया है। सीआई ने बताया कि प्रार्थी मोटाभाई उर्फ शंकर व गवाहों के बयान लिए गए। प्रकरण में अब तक के अनुसंधान से अभियुक्तगण मकनसिह पुत्र कमजी गरासिया उम्र 49 साल, तोलसिह पुत्र ज्योति गरासिया उम्र 42 साल, पप्पु पुत्र हुरमाल वलवाई उम्र 27 साल, सुरेश पुत्र पीतर गरासिया उम्र 22 साल, राजेश पुत्र बादरा गरासिया उम्र 29 साल निवासीया ईटाला थाना सज्जनगढ़ को गिरफ्तार किया है। आगे जांच जारी है।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/VhIlGqC