नया साल सभी के जीवन में खुशियां लाए। हर दिल में उल्लास हो और पुराने दुख पीछे छूटे, इसी कामना को लेकर जयपुर वासी आराध्य गोविंद देव जी, मंदिर मोती डूंगरी गणेश मंदिर, ताड़केश्वर महादेव सहित विभिन्न मंदिरों में पहुंचे और यहां भगवान से मंगल कामना की। साथ ही एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं भी दी। 2025 के पहले दिन किसी ने माता-पिता के चरण स्पर्श पर आशीर्वाद लिया तो किसी ने भगवान के दर्शन करने के साथ नए साल की शुरुआत की। जयपुर के प्रमुख मंदिरों में शामिल गोविंद देव जी में ठाकुर जी की कपाट सुबह 4:15 बजे ही खुल गए। तभी से भक्तों का अपने भगवान के दर्शन कर मंगल कामना का दौर भी शुरू हो गया। मंदिर प्रबंधन की ओर से पहले दिन झांकियों के समय में बदलाव किया गया, ताकि श्रद्धालु अपने भगवान के दर्शन आसानी से कर सकें। इस दौरान भगवान का भी विशेष शृंगार किया गया।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/VfikgqA
2025 के पहले दिन गोविंद-देवजी में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब:सुबह 4:15 बजे ही खुल गए थे पट
गुरुवार, जनवरी 02, 2025
0