जैन धर्म के दूसरे तीर्थंकर भगवान अजितनाथ का ज्ञान कल्याणक दिवस शुक्रवार को भक्ति भाव से मनाया जाएगा । इस मौके पर शहर के दिगंबर जैन मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन किये जाएंगे । वहीं नव वर्ष के आगमन के उपलक्ष्य में दिगंबर जैन मंदिरों में 31 दिसम्बर और1 जनवरी को विशेष धार्मिक आयोजनों की धूम रही। जैन धर्मावलंबियों ने मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन कर नव वर्ष की शुरुआत की। राजस्थान जैन सभा जयपुर के उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि अंग्रेजी नव वर्ष 2025 के आगमन पर शहर के दिगंबर जैन मंदिरों में दो दिवसीय विशेष धार्मिक आयोजन किये गये । इस मौके पर मंगलवार 31 दिसम्बर को सायंकाल विश्व शांति प्रदायक णमोकार महामंत्र के पाठ, भक्तामर स्तोत्र अनुष्ठान एवं भक्ति संध्या के आयोजन किए जाकर रात्रि 12 बजे भगवान के विशेष दर्शन के बाद महाआरती की गई । बुधवार को प्रातः जैन तीर्थंकरों के विशेष अभिषेक एवं विश्व में सुख शांति समृद्धि की कामना करते हुए जयकारों के बीच शांतिधारा की गई । उसके बाद पूजा विधान के संगीतमय आयोजन किए गए । दुर्गापुरा के चन्द्रप्रभू दिगंबर जैन मंदिर में हर्ष चंद मनोज सोगानी पहाडी वाले के नेतृत्व में 48 मण्डलीय भक्तामर स्तोत्र दीप महा अर्चना का संगीतमय आयोजन किया गया। रात्रि 12 बजे मूलनायक भगवान चन्द्रप्रभू के विशेष दर्शन के बाद भगवान की 108 दीपकों से महा आरती की गई।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/kq4xPNB
मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर मनाया नव वर्ष:जैन तीर्थंकरों के अभिषेक और विश्व में सुख शांति समृद्धि की कामना के साथ शांतिधारा की गई
गुरुवार, जनवरी 02, 2025
0
Tags