सदर थाना क्षेत्र के केवड़िया निवासी अमृत पत्नी मुकेश ने धोखाधड़ी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि बाेड़ीगामा निवासी जगदीश पुत्र किशनलाल हाल तलवाड़ा निवासी समूह में रुपए जमा करने का काम करते है। घटना तीन महीने पहले की है। जगदीश ने प्रार्थिया और उसके पति काे आकर बताया कि प्रतापगढ़ में एक व्यक्ति है जाे तंत्र विद्या से रुपए डबल करता है। जगदीश की बाताें पर भराेसा करके उस व्यक्ति काे तलवाड़ा बुलाया। रिपाेर्ट के मुताबिक उस व्यक्ति ने उनके सामने 500, 200 व 100 रुपए के नाेट बनाकर उन्हें दिखाए और कहा कि बाजार मे भी चल जाएगी। बाजर में चलाने पर नाेट चल गई। इस पर दंपती उस व्यक्ति के झांसे में आ गई। कथित तांत्रिक ने उन्हें एक लाख रुपए डबल करने के लिए प्रतापगढ़ आने के लिए कहा। इस पर प्रार्थिया के पति ने उधार 50 हजार रुपए लेकर और 50 हजार रुपए जगदीश ने बंदाेबस्त किया। इसके बाद दाे बाइक लेकर चाराें प्रतापगढ़ के लिए निकले। अरनाेद में उन्हें बाइक सवार दाे व्यक्ति मिले। उन्हाेंने एक लाख रुपए लेकर उन्हें एक थैला दिया। दाेनाें व्यक्तियाें ने बाेला कि इसमें रुपए है लेकिन घर जाकर भगाेले में पानी गर्म करके कागजाें काे गर्म किया लेकिन रुपए नहीं बनकर गाेल बन गया। दंपती काे अपने साथ हुई धाेखधड़ी का अहसास हुआ और बाद में थाने में शिकायत दर्ज कराई।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/sLtz6QI