हाईवे पर डीजे पिकअप की टक्कर से एक बाइक सवार अधेड़ लोहे की रेलिंग से टकराकर सड़क किनारे खाई में गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद पिकअप भी खाई में गिर गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार को खाई से निकाल कर अस्पताल भिजवाया, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मामला शकरगढ़ थाना क्षेत्र का है। थाने से कुछ ही दूरी पर एक तेज रफ्तार डीजे वाहन ने बाइक सवार एक अधेड़ को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार अंजनी शर्मा (50) निवासी शक्करगढ़ बाइक सहित एक रेलिंग से टकराकर खाई में गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद डीजे का ड्राइवर वहां से फरार हो गया। सूचना मिलने पर शक्करगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों की मदद से घायल बाइक सवार को खाई से निकाला और उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवाया, जहां रास्ते में इसकी मौत हो गई। फिलहाल शक्करगढ़ थाना पुलिस ने डीजे गाड़ी को जप्त कर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया और मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/p75aiZR