जिले के प्रभारी सचिव, जनजाति क्षेत्रीय विकास आयुक्त शक्तिसिंह राठौड ने बजट घोषणाओं के समयबद्ध एवं बेहतर क्रियान्वयन के लिए त्वरित गति और पूरी-पूरी गुणवत्ता से दायित्व निभाने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी सचिव ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप बजट घोषणाओं को समय पर पूर्ण करें और इस वर्ष की बजट घोषणाओं के अनुसार आवश्यकता के अनुरूप भूमि चिह्निकरण एवं आवंटन से जुड़ी गतिविधियों को तत्परता से पूर्ण करने के साथ ही वर्ष 2024-25 की बजट घोषणाओं को निर्धारित समयावधि में मूर्त रूप प्रदान करने के लिए गंभीरता से काम करें। अधिकारियों से अब तक की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को प्राथमिकता से लिया है और इस पर प्रदेश स्तर से भी नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रभारी सचिव ने बांसवाडा जिले में 2025-26 की बजट घोषणाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों और इनमें शामिल कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और कहा कि हर कार्य में समयबद्धता, गुणवत्ता और उपयोगिता पर विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। इसके लिए बजट घोषणाओं के कार्यों को रफ्तार दिए जाने की जरूरत है। उन्होंने वर्ष 2024-25 की बजट घोषणाओं से संबंधित 42 कार्यों के बारे में जानकारी ली और इन्हें बेहतर ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के अन्तर्गत जिले से संबंधित विभिन्न कार्यों, भूमि आवंटन की स्थिति और प्रगति की जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अभीषेक गोयल ने बजट घोषणाएं 2024-25 एवं 2025-26 के कार्यो की जानकारी दी।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/wE2G690