- पुलिस के चार्जशीट पेश करने के 5वें दिन सीबीआई की एफआईआर शहर के बहुचर्चित ब्यूटीशियन अनीता चौधरी मर्डर केस में पुलिस द्वारा 30 जनवरी को चार्जशीट पेश करने के 5वें दिन नया मोड़ आ गया, जब इसी घटनाक्रम को लेकर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली। सूत्रों के अनुसार दो-तीन दिन में दिल्ली सीबीआई की टीम जोधपुर पहुंचकर प्रकरण की पत्रावली अपने हाथ में ले लेगी। इस मामले में गुलामुद्दीन फारूकी के साथ तैयब अंसारी और सुनीता को भी नामजद किया गया है। उल्लेखनीय है कि अनीता चौधरी की हत्या कर उसके शव के 6 टुकड़े करने के बाद जमीन के नीचे दफन कर दिए गए थे। इस मामले में अनीता के पति मनमोहन चौधरी ने सीबीआई जांच शुरू नहीं होने को लेकर हाईकोर्ट की शरण ली थी। तब हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। अब सोमवार को सीबीआई ने यह एफआईआर दर्ज की है।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/p6X3lo7