प्रेस प्रीमियर लीग (पीपीएल) 2025 में दैनिक भास्कर ने न्यूज फैक्ट राजस्थान को 58 रनों से हरा दिया। दैनिक भास्कर के सतीश कुमावत ने मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 65 गेंदों में नाबाद 130 रन बनाए। इस पारी में 13 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दैनिक भास्कर ने 18 ओवर में 1 विकेट पर 204 रन बनाए। सतीश के साथ समीर शर्मा ने भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 33 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए। टीम के ओपनर तरुण शर्मा 12 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज फैक्ट राजस्थान की टीम ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज सौरभ पांथरी ने 22 गेंदों में 27 रन बनाए। कप्तान प्रकाश सिंह चौहान ने 41 गेंदों में नाबाद 50 रन की पारी खेली। जावेद खान ने 7 गेंदों में 5 रन और ओमप्रकाश कुमावत ने 14 गेंदों में 14 रन बनाए। भागीरथ सिंह 5 रन और गजेंद्र राठौड़ 1 रन ही बना सके। वहीं महेन्द्र सैनी पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। विक्रम सिंह सोलंकी 6 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए। अंत में रामेन्द्र सोलंकी ने कप्तान के साथ नाबाद रहते हुए 6 गेंदों में 5 रन बनाए। न्यूज फैक्ट राजस्थान की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और 7 विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई। इस मैच में जीत के साथ ही दैनिक भास्कर ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/0VjiMKX