गुल्लक चोरी के आरोपी को दस्तयाब कर पुलिस चौकी ला रही पुलिस पर आरोपी के परिजनों ने हमला कर दिया। उन्होंने धक्का-मुक्की का आरोपी को छुड़ा लिया और पुलिस के साथ मारपीट कर दी। 3 घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया गया। घटना हनुमानगढ़ के जंक्शन थाना क्षेत्र में शनिवार शाम करीब साढ़े 6:30 बजे की है। एसपी हमला करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने 3 लोगों को डिटेन किया है। वहीं, आरोपी के परिजन पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए महिला थाने पर जमा हो गए। सीओ सिटी मीनाक्षी ने बताया कि सुरेशिया पुलिस चौकी में एक महिला ने परिवाद दिया कि उसकी गुल्लक को कोई चोरी कर ले गया है। जिसके बाद चौकी स्टाफ आरोपी के घर गया और उसे डिटेन करने का प्रयास किया तो बावरी समाज की महिलाओं ने पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान जंक्शन थाना में सूचना मिलने पर जंक्शन सिटी पुलिस की कई टीम वहां मौके पर पहुंची तो मौके पर 50 से 100 के करीब लोग पुलिस जवानों पर टूट पड़े और पुलिस पर हमला बोल दिया। पुलिस के कई जवान तो गाड़ियों से भीड़ से बचकर निकल आए, लेकिन चेतक गाड़ी को भीड़ ने घेर लिया और उसमें सवार हैड कॉन्स्टेबल लायक सिंह, हैड कॉन्स्टेबल विजय और कॉन्स्टेबल भीमसेन को पकड़कर उसके साथ पत्थर और लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। जंक्शन सिटी पुलिस की चेतक गाड़ी को भी भीड़ ने तोड़ दिया। मौके पर पुलिस टीम अपनी जान बचा कर किसी तरीके से निकली। उन्होंने कहा कि मौके से पुलिस ने तीन जनों को डिटेन किया है। अभी पुलिस पर पथराव, गाड़ी तोड़ने और जवानों को घायलों करने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस के तीन जवानों को चोट आई है। जिसमें से हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल को गंभीर चोट लगी है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के दौरान महिलाओं का विरोध देखते हुए पुलिस ने आरोपी को एक बार तो छोड़ दिया दिया था, लेकिन इस दौरान पथराव कर लाठी डंडों से पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इधर महिलाओं ने लगाए पुलिस पर आरोप इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष महिला थाने में एकत्रित हो गए और पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाने लग गए। थोड़ी देर बाद में मामला महिला थाने से संबंधित नहीं होने के चलते वो सभी वहां से चले गए। महिला थानाप्रभारी सविता डाल ने बताया कि महिलाओं की तरफ से कोई भी परिवाद पुलिस थाने में नहीं दिया गया है। घायल जवानों को भेजा हॉस्पिटल जंक्शन सिटी पुलिस ने घायल पुलिस जवानों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है। जंक्शन पुलिस ने बताया कि पुलिस जवानों ने ईंट पत्थर और लाठी के हमले से सिर को बचाने का प्रयास किया तो एक जवान का हाथ फ्रैक्चर हो गया है। जो घायल हो गया। वहीं, दूसरे जवान के शरीर पर लाठियों के चोट के निशान और मारपीट के निशान साफ दिख रहे हैं। घायल जवानों का इलाज करवाया जा रहा है। मारपीट के आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। एसपी ने दिए मुकदमा दर्ज करने के आदेश एसपी अरशद अली ने दूरभाष पर बताया कि पुलिस जवानों पर कई जनों द्वारा हमला करने की बात सामने आई हैं। पुलिस के तीन जवान भी घायल हुए हैं। जंक्शन थानाधिकारी को पुलिस टीम पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए है। पुलिस ने तीन जनों को डिटेन भी किया है। जो भी पुलिस टीम पर हमले के आरोपी होंगे सभी को पकड़ा जाएगा।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/om9hGa7
चोर को पकड़ने गई पुलिस पर भीड़ का हमला:पुलिस की गाड़ी तोड़ी, हेड कांस्टेबल समेत 3 घायल; तीन आरोपी डिटेन
रविवार, मार्च 02, 2025
0