शहर में सिलसिलेवार चाेरियां करने वाला शातिर पीपलखूंट के कूपड़ा का रहने वाला टाइम पास उर्फ विजयपाल निनामा काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विजयपाल ने 9 जगहाें पर चाेरियां की, लेकिन हाउसिंग बाेर्ड स्थित श्री शिव हनुमान मंदिर में चाेरी पर वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। लगातार चाेरियां पुलिस के लिए चुनाैती बनती जा रही थीं। डिप्टी गाेपीचंद मीणा ने बताया कि हमें किसी भी तरह चाेरियाें काे राेकना था। इसलिए हमनें 16 जवानों की टीम बनाई। जहां पर भी चाेरियां हुई उसके आसपास करीब 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। हमें पता चला कि चाेरी करने का तरीका एक जैसा ही था और चाेरियाें के सीसीटीवी फुटेज में एक जैसा ही संदिग्ध नजर आया। टीम जब पूरी तरह आश्वस्त हाे गई कि चाेरियाें के पीछे एक ही व्यक्ति है ताे फिर उसे पकड़ने के लिए प्लानिंग की। शातिर का हुलिया करीब-करीब हमारे पास आ चुका था। इसी बीच हाउसिंग बाेर्ड में चाेरी हुई ताे पूरा इलाके की एक तरह से घेराबंदी कर ली और तलाश शुरू की। इस पर टाइमपास उर्फ विजयपाल पकड़ में आ गया। विजयपाल के कुछ रिश्तेदार बांसवाड़ा रहते हैं। वह फिलहाल उनके पास रह रहा था। इसका उद्देश्य बांसवाड़ा में चाेरियां करके प्रतापगढ़ लाैट जाना था, लेकिन इससे पहले पकड़ा गया। इन 9 जगहाें पर चाेरियां करना कबूला त्र्यंबकेश्वर महादेव मंदिर भाेजनशाला में, एमजी अस्पताल के नजदीक श्री कल्याण रेस्टाेरेंट में, विकास मेडिकल स्टाेर, नई आबादी स्थित बालिका स्कूल, दूध डेयरी, चाय पत्ती की दुकान, मेडिकल स्टाेर, सूने मकान और गांधी मूर्ति स्थित मयूर हाेटल में चाेरियाें काे अंजाम दिया।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/do4sGJR