जैसलमेर मैरियट होटल द्वारा एक अमेरिकी परिवार की पूर्व बुकिंग को अचानक रद्द करने का मामला सामने आया है। राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (RANA) न्यूयॉर्क की सलाह पर फ्लोरिडा से आए एक परिवार को होटल ने केंद्र सरकार की बैठक का हवाला देकर परेशान किया। दरअसल, RANA न्यूयॉर्क संगठन पिछले 25 वर्षों से राजस्थान के पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है। RANA ने अब तक चार अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किए हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे ने अपने मंत्रिमंडल के साथ हिस्सा लिया है। नवंबर 2024 में एक प्रवासी राजस्थानी परिवार ने RANA से राजस्थान भ्रमण की सलाह मांगी। RANA अध्यक्ष प्रेम भंडारी के सुझाव पर उन्होंने जैसलमेर मैरियट में बुकिंग करवाई। परिवार 7 मार्च को भारत पहुंचा। उसी दिन होटल ने ईमेल भेजकर उन्हें दूसरे होटल में शिफ्ट करने की बात कही। 8 मार्च को जैसलमेर पहुंचने पर होटल स्टाफ ने परिवार पर कम कीमत वाले होटल में जाने का दबाव बनाया। परेशान होकर परिवार ने RANA अध्यक्ष को फोन किया। भंडारी ने होटल के जनरल मैनेजर से बात की और कड़ी नाराजगी जताई। दोनों के बीच कई व्हाट्सएप संदेशों का आदान-प्रदान हुआ, लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकला। अंततः, भंडारी के हस्तक्षेप के बाद GM ने सहमति जताई कि परिवार और उनके अन्य आने वाले मेहमानों को शिफ्ट नहीं किया जाएगा। इस घटना की खबर जब न्यूयॉर्क स्थित RANA सदस्यों तक पहुंची, तो उन्होंने भंडारी से अनुरोध किया कि वह कथित केंद्रीय सरकारी बैठक की सच्चाई की जांच करें। प्रेम भंडारी ने बताया कि उन्होंने पड़ताल की, तो वे यह जानकर चौंक गए, आश्चर्यचकित हुए और स्तब्ध रह गए कि ऐसी कोई बैठक थी ही नहीं। होटल ने यह झूठ इसलिए गढ़ा था ताकि वे अमेरिका की प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनी फाइज़र (Pfizer) की कॉर्पोरेट कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सकें और ज्यादा मुनाफा कमा सकें। भंडारी ने इस तरह की अनैतिक प्रथाओं की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह राजस्थान के पर्यटन उद्योग की साख को वैश्विक स्तर पर नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि RANA राजस्थान को पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में बढ़ावा देना जारी रखेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि इस तरह की घटनाओं से राजस्थान की मेहमान नवाजी की प्रतिष्ठा धूमिल न हो।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/HTQJf7c