राजस्थान में एसओजी (विशेष अनुसंधान दल) ने एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में धांधली करने के आरोप में एक और ट्रेनी एसआई रामखिलाड़ी मीणा को गिरफ्तार किया है। एसओजी के एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि आरोपी रामखिलाड़ी मीणा फिलहाल करौली की रिजर्व पुलिस लाइन में ट्रेनिंग कर रहा था, जिसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने माना है कि उसने अपने स्थान पर एक अन्य व्यक्ति को डमी कैंडिडेट के रूप में बैठाया था। उसका चयन मेरिट में 1105 वें स्थान पर हुआ था। भर्ती परीक्षा में अब तक 55 गिरफ्तारियां एसओजी ने बताया कि इस भर्ती घोटाले में अब तक 49 ट्रेनी और 6 चयनित एसआई जिन्होंने ट्रेनिंग शुरू नहीं की थी, गिरफ्तार किए जा चुके हैं। रामखिलाड़ी मीणा को 22 मार्च को न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, जिससे आगे की जांच की जाएगी। एसओजी इस मामले में तेजी से जांच कर रही है और संभावना जताई जा रही है कि इस प्रकरण में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ELYTMqz