विधानसभा में गृह और जेल की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर अलग अलग मुद्दों को लेकर जमकर तंज कसे। मुख्यमंत्री को जेल से धमकी मिलने के मामले में जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री को जेल से तीसरी बार फोन पर जान से मारने धमकी मिल गई। हमारे विधायक कह रहे थे जेल बाहर बनवा दीजिए ताकि मुख्यमंत्री को धमकी नहीं मिले। और नहीं तो मुख्यमंत्री के नंबर ही चेंज करवा दो ताकि धमकी ना मिले। जेल के मंत्री भी मुख्यमंत्री है और इस जेल से मुख्यमंत्री को धमकी आ जाए क्या मजाक बना रखा है? बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष को धमकी मिल गई, यह शासन चल रहा है, कानून व्यवस्था कहां है? जूली ने कहा विजयनगर की जो घटना हुई है उसमें आपके बीजेपी के विधायक की जांच से संतुष्ट नहीं है। विजयनगर जैसी घटना कांग्रेस राज में होती तो आप पूरा राजस्थान बंद करवा देते। इससे ज्यादा और बड़ी घटना को क्या हो सकती है, और बड़ी घटना का इंतजार करोगे क्या? पहली बार महिला पुलिस अफसर की जासूसी हुई जूली ने कहा- पहली बार ऐसा हुआ है कि एक महिला पुलिस अधिकारी की जासूसी की गई। आज तक यह पता नहीं लगा की जासूसी किसने की?। आपके होते हुए यह क्या हो रहा है गृह राज्य मंत्री महोदय। राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता ने कहा कि मुझे दुख है कि मैं एक महिला पुलिस अफसर को न्याय नहीं दिलवा सकी। जूली ने कहा- कई जगहों पर पुलिस पिट रही है। आरटीओ इंस्पेक्टर को पुलिस पकड़ लेती है और माफियाओं को छोड़ रही है, समझ नहीं आ कौन किसको चेक कर रहा है, इन विभागों में समन्वय बैठा हो। झालावाड़ में तो अपने नाक ही कटवा दी, यहां की पुलिस तो पिटती ही है, मध्य प्रदेश पुलिस को भी पिटवा दिया राजस्थान की नाक कटवा दी। कोटा में हम जहां मौके पर ही नही गए वहां मेरे और प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा करवा दिया जूली ने कहा- कोटा में हम बिजली को लेकर धरने में गए। मेरा हाथ फैक्चर था। प्रदेश अध्यक्ष वहां गए,मैं वहां मौके पर गया नहीं, हमारे पर मुकदमा कर दिया। जूली ने कहा- आपके मंत्री ने कहा मेरे फोन टैप हो रहे हैं। विधानसभा में गृह राज्य मंत्री ने बयान दिया कि नहीं हो रहे हैं। उन्होंने फिर कह दिया कि मेरे फिर फोन टैप हो रहे हैं अब। उन्होंने आरोप लगाए थे कि सीएम शक कर रहे हैं,मैं कोई प्रधानमंत्री की सभा में बखेड़ा खड़ा कर सकता हूं या राइजिंग राजस्थान में कुछ कह सकता हूं, इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। यह आपके कैबिनेट मंत्री ने कहा है। रोजाना 7 करोड़ की अवैध बजरी निकलने के आरोप भी लगाए।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/iAzn5fy
जूली बोले- मुख्यमंत्री की सिम बदलवा दीजिए, धमकी नहीं मिलेगी:पहली बार महिला पुलिस अफसर की जासूसी हुई, किसने की आज तक पता नहीं लगा
मंगलवार, मार्च 04, 2025
0