मुरलीपुरा रोड नंबर 1 पर श्री श्याम मनुहार परिवार सेवा समिति की ओर से 26वां फाग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह दो दिवसीय कार्यक्रम मंगलवार से शुरू हुआ। इस दौरान खाटू श्याम जी का विशेष श्रृंगार किया गया। महोत्सव में अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित की गई। भजन संध्या का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं के लिए पुष्प और इत्र से सुगंधित फागोत्सव का विशेष आयोजन किया गया । मोहनलाल सैनी ने बताया कि खाटू धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। उनके लिए अल्पाहार, भोजन और रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है। यह आयोजन भक्ति और सेवा का प्रतीक बन गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। समिति पिछले 26 वर्षों से यह आयोजन कर रही है।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mPkU2dO