कोटा उत्तर से कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने बीजेपी की प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। धारीवाल ने बयान जारी कर कहा कि भाजपा सरकार अब तक कार्यकाल में जनता को किसी भी तरह की राहत प्रदान करने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। रोजगार देने के नाम पर युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। धारीवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने कोटा में आयोजित कार्यक्रम में दावे तो बड़े-बड़े किए लेकिन जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंप गए हैं उनमें से ज्यादातर की नियुक्तियां कांग्रेस सरकार के वक्त की है। बीजेपी सरकार सिर्फ सरकार बनने के बाद से कांग्रेस सरकार की योजनाओं के नाम बदलने और कांग्रेस सरकार द्वारा करवाए गए कार्यों का श्रेय लेने में जुटी हुई है। जनता भाजपा सरकार का वादा खिलाफी का चेहरा भी एक बार फिर देख रही है। कोटा में युवा महोत्सव के नाम पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में जो योजनाएं लांच की गई न तो उन योजनाओं का बजट बताया गया और न ही कोई समय सीमा बताई गई की। योजना कब शुरू होगी। इसके डेवलपमेंट के नाम पर रिमोट से बटन दबाकर योजनाएं लांच करने से काम नहीं चलेगा सरकार ने जो 1लाख नौकरी देने का वादा किया है उस वादे को निभाएं। हवा हवाई घोषणाएं करने से अच्छा है, धरातल पर उतरकर जनता को राहत पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से आमजन ने दूरी बनाना शुरू कर दिया है यही वजह है कि सीएम का कोटा के दशहरा मैदान में आयोजित समारोह फ्लॉप शो साबित हुआ। जनता ने सरकार के इस कार्यकाल को नकार दिया जिसके चलते दशहरे मैदान में आयोजित कार्यक्रम स्थल को भरने के लिए सरकारी कर्मचारी और कोचिंग स्टूडेंटस से समारोह स्थल को भरने का प्रयास किया। अगर सरकार की योजनाओं में इतना ही दम होता तो लॉन्चिंग के वक्त आमजन कार्यक्रम स्थल तक पहुंचता।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/IF5mwSM
कांग्रेस सरकार ने दी थी नियुक्तियां-धारीवाल:रिमोट से बटन दबाकर योजना लॉन्च करने से काम नहीं चलेगा, जनता से वादा निभाए सरकार
रविवार, मार्च 30, 2025
0
Tags