जोधपुर के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश व्यास को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ‘जवाहरलाल लोकमत पत्रकारिता सम्मान’ से सम्मानित होकर जोधपुर लौटने पर शुक्रवार को जोधपुर प्रेस क्लब के सरदारपुरा स्थित कार्यालय में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शहर के प्रतिष्ठित मीडियाकर्मियों और गणमान्यजनों ने भी व्यास को बधाई दी। सम्मान प्राप्त करने के बाद सुरेश व्यास ने कहा, "मुझे इस पुरस्कार से जो खुशी मिली, उससे कहीं अधिक खुशी इस परिवार ने मुझे सम्मान देकर दी।" उन्होंने वर्तमान पत्रकारिता पर चर्चा करते हुए कहा कि आजकल पत्रकारिता सिर्फ कॉपी-पेस्ट तक सीमित रह गई है, जबकि पहले पत्रकार अपनी मेहनत और गहन शोध से खबरों को तैयार करते थे। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राकेश गांधी ने कहा कि "सुरेश व्यास पत्रकारिता के ज्ञान का भंडार हैं। जब भी हमें बड़ी खबरों के लिए मार्गदर्शन की जरूरत होती थी, वे हमेशा मदद के लिए तैयार रहते थे।" इसी तरह, संगीता शर्मा ने कहा कि व्यास की लेखनी प्रभावशाली रही है और उनकी खबरें हमेशा पढ़ने योग्य होती थीं। जोधपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय अस्थाना ने कहा कि यह जोधपुर की पत्रकारिता के लिए गर्व की बात है कि हमारे वरिष्ठ पत्रकार को राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान मिला। उन्होंने आश्वासन दिया कि व्यास के बताए मार्गदर्शन पर जोधपुर के पत्रकार आगे भी कार्य करेंगे। इस मौके पर दिनेश रामावत, शिव वर्मा, शरद शर्मा, मोहम्मद इकबाल, प्रवीण धींगरा, राजीव गौड़, श्रेयांश भंसाली, अचल सिंह मेड़तिया, रमेश सरस्वत, शिव प्रकाश पुरोहित, विजय कला, बाबू शर्मा, इम्तियाज खान, प्रलयंकर जोशी, राजेश शर्मा, हिमालय मुथा, भवानी सिंह गहलोत, यशपाल तंवर, नरेंद्र ओझा, मुकेश शर्मा, भूपेंद्र बिश्नोई, प्रकाश पंचारिया सहित जोधपुर प्रेस क्लब के कई सदस्यगण भी उपस्थित रहे।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/AMfdy1P
वरिष्ठ पत्रकार सुरेश व्यास का किया अभिनंदन:जयपुर में ‘जवाहरलाल लोकमत पत्रकारिता सम्मान’ पाकर लौटने पर किया समारोह का आयोजन
शनिवार, मार्च 29, 2025
0
Tags