करौली के मंडरायल उपजिला अस्पताल में एक ढाई माह के बच्चे की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। तुलसीपुरा निवासी भरतलाल जाटव के पुत्र अभि जाटव उर्फ मियांश को गुरुवार दोपहर इंजेक्शन लगाया गया था। रात में बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों के मुताबिक, बच्चे का शरीर नीला पड़ गया और उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने एएनएम पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया। परिजनों ने बच्चे का पोस्टमॉर्टम अन्यत्र कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। थानाधिकारी रामचंद्र रावत और डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीश चंद मीना ने स्थिति को संभाला। उन्होंने करौली से विशेष मेडिकल टीम बुलवाने और जांच का आश्वासन दिया। मेडिकल टीम के आने के बाद शिशु का पोस्टमॉर्टम किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, श्वास नली में दूध जाने से बच्चे की मौत हुई। हालांकि, मृतक के पिता ने गलत इंजेक्शन लगाए जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। करीब एक घंटे के प्रदर्शन और बातचीत के बाद स्थिति सामान्य हुई।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/FdjLh0X
ढाई माह के बच्चे की मौत पर परिजनों का बवाल:इंजेक्शन लगने के बाद नीला पड़ा बच्चे का शरीर, पिता ने एएनएम खिलाफ मामला दर्ज कराया
शनिवार, अप्रैल 19, 2025
0
Tags


