जिले में गत 20 अप्रैल को सुरेश पुत्र जोखा डिंडोर निवासी झुवाफाल थाना दानपुर ने रिपोर्ट पेश दी। इसमें बताया कि 20अप्रैल को रात 2 बजे उसके पिता जोखा पुत्र हमीरा उम्र 68 व भाई दिनेश दोनों घर के बाहर खुले मे चार पाई के पर सोए हुए थे। तभी रामलाल पुत्र लालु मईडा निवासी झूआफाल हाथ में लठ लेकर आया व पिता को लठ से मारकर हत्या कर दी। प्रार्थी ने उठकर पिछा किया लेकिन रामलाल मौके से भाग गया। प्रार्थी सुरेश की रिपोर्ट पर हत्या की धाराओं मे प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। मृतक के परिजनों एवं उपस्थित लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली गई एवं जांच किया गया तो मृतक जोखा के पुत्र सुरेश द्वारा दिसम्बर माह में अभियुक्त रामलाल के साथ के मारपीट की गई थी। इस बात से अभियुक्त रामलाल मन ही मन सुरेश व उसके परिजनों के खिलाफ बदला लेने की नियत से मौके की तलाश कर रहा था। घटना के दिन गांव में ही नौतरे का प्रोग्राम होने से व डीजे बजने की आवाज के चलते मौके का फायदा उठाकर अभियुक्त रामलाल प्रार्थी सुरेश के हाथ पैर तोडने के इरादे से उसके घर पर पहुंचा मगर वहां पर सुरेश नहीं मिला व सुरेश के भाई दिनेश के जागने के बाद वृद्ध जोखा भी खाट से खड़ा होने लगा जिस पर अभियुक्त को सुरेश के नहीं होने का आभास हुआ मगर स्वयं के पिता के साथ हुई मारपीट का बदला भी सुरेश के पिता को मारपीट कर लेने का सोच कर दो लठ वृद्ध जोखा के सिर पर मारे। घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में टीम बनाकर क्षेत्र में तलाश की गई तो पता चला कि आरोपी पुलिस से बचने के लिए नदी नालों व जंगलो मे छिपता फिर रहा है। 23 अप्रैल की रात को गांव छोडकर दूसरे राज्य मे भाग जाने की नियत से निकला व गेमन पुल के पास ढाबे के आगे गाड़ी का इंतजार कर रहा था, टीम मौके पर पहुंची और गिरफ्तार किया।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/KsWzuRF
बुजुर्ग की हत्या का आरोपी गिरफ्तार:पुरानी रंजिश के चलते वृद्ध की बेरहमी से हत्या की, पुलिस से बचकर दूसरे राज्य भाग रहा था आरोपी
शुक्रवार, अप्रैल 25, 2025
0
Tags


