दूदू के मोजमाबाद में हजरत ख्वाजबक्श कादरिया चिस्तियां का सालाना उर्स रविवार से शुरू हो रहा है। फजर नमाज के बाद कुरानखानी का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में अकिदतमंद शिरकत करेंगे। 19 मई को बाद नमाज जोहर चादर शरीफ पेश की जाएगी। बाद नमाज इशा महफिल ए शमा आयोजित होगी। 20 मई को सुबह 8 बजे लंगर होगा। सजादानशीन अलहाज निसार अहमद और मुतवली हाजी मोहम्द जहूर काजी, फरीद अहमद कार्यक्रम में जिम्मेदारी निभा रहे है। उर्स के लिए चांदपोल अनाज मंडी के पास से बसें लगाई गई है।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/z4Of1a5
दूदू में हजरत ख्वाजबक्श का सालाना उर्स 18 से:कुरानखानी से होगी शुरुआत, 20 मई को लंगर; चादर पेशी और महफिल-ए-शमा भी होगी
रविवार, मई 18, 2025
0
Tags


