कृषि कुएं पर बिजली के पोल लगाने, तार खिंचने के बदले परिवादी से 6 हजार रुपए को रिश्वत लेने के मामले में acb ने डिस्कॉम के jen, ठेकेदार और उसके सहायक को गिरफ्तार किया है। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. चौकी पाली प्रथम द्वारा आज कार्रवाई करते हुये धन्नाराम कनिष्ठ अभियन्ता डिस्काम जवाली अतिरिक्त चार्ज डिस्काम रानी जिला पाली व ठेकेदार रामकुंवार गुर्जर एवं ठेकेदार सहायक महिपाल डुडी को 06 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एसीबी पाली प्रथम चौकी के asp धर्मेंद्र डूकिया ने बताया कि मामले में धन्नाराम कनिष्ठ अभियन्ता डिस्काम जवाली अतिरिक्त चार्ज डिस्काम रानी जिला पाली, ठेकेदार राम कुंवार गुर्जर एवं ठेकेदार सहायक महिपाल डुडी को 06 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।एसीबी चौकी पाली प्रथम को एक शिकायत मिली थी। जिसमें परिवादी द्वारा कृषि विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन कर बिजली विभाग की मांग पत्र अनुसार सम्पूर्ण रूपये 29 हजार 350 भर दिये। उसके बाद भी बेरे पर बिजली के पोल लगाने व तार खिचने की एवंज में कनिष्ठ अभियंता व ठेकेदार रामकुंवार उर्फ रामस्वरूप ने ठेकेदार के सहायक के माध्यम से 15 हजार की रिश्वत की मांग कर परेशान किया। जिस पर एसीबी हरेन्द्र महावर उप महानिरीक्षक पुलिस के सुपरवीजन में ए.सी.बी. चौकी पाली प्रथम श्री धर्मेन्द्र डूकिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अन्य के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी धन्नाराम पुत्र थानाराम सिरवी निवासी सालरिया जिला पाली, ठेकेदार रामकुमार गुर्जर पुत्र छोटाराम गुर्जर रजलानी जिला जोधपुर एवं ठेकेदार का सहायक महीपाल डूडी पुत्र गुमानराम जाट निवासी रजलानी जिला जोधपुर को रिश्वत के 6 हजार रूपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ़्तार किया।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/LO93S08
रानी डिस्कॉम का जेईएन, ठेकेदार और सहायक गिरफ्तार:बिजली के पोल और ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए मांगे थे 6 हजार रुपए, पाली एसीबी ने किया डिटेन
रविवार, मई 18, 2025
0
Tags


