जयपुर के सांगानेर सदर थाना इलाके में आज देर रात केमिकल के टैंक में सवाई के दौरान चार मजदूर बेहोश हो गए, जिस से उनकी मौके पर मौत हो गई। वहीं इस दौरान अन्य दो युवक अचेत हो गए जिनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा हैं। घटना की जानकारी मिलने पर सांगानेर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल और मृतकों को एमजीएच ले जाया गया। एसीपी चाकसू सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि सांगानेर सदर थाना इलाके में देर रात केमिकल के टैंक में सफाई के लिए छह मजदूर नीचे उतरे थे। इस दौरान चार की केमिकल से हालत खराब हुई जिन की मौके पर मौत हो गई। वहीं अन्य दो भी अचेत मिले जिन्हें समय पर एमजीएच अस्पताल पहुंचाया गया। जीईसीसी के पास आंचल ज्वैलरी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से यह फर्म हैं। इसी फर्म के बेसमेंट में मौजूद केमिकल के टैंक की सफाई के दौरान यह हादसा हुआ। हमारी टीम मौके पर है। यह टैंक किस केमिकल का है इस पर जांच की जा रही हैं वहीं एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया हैं। एफएसएल की टीम मौके से साक्ष्य लेगी जिस के बाद कुछ कहा जा सकेगा। मृतकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा हैं।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/qlvE1Do
केमिकल टैंक में दम घुटने से चार मजदूरों की मौत:सीतापुरा ज्वेलरी फैक्ट्री में केमिकल टैंक में सफाई करने उतरे 4 की मौत,दो अचेत,दोनों का एमजीएच अस्पताल में चल रहा उपचार
मंगलवार, मई 27, 2025
0


