कोटा के कैथूनीपोल के श्रीमहाप्रभु मंदिर के पुजारी विनय गोस्वामी ने एक लिखित रिपोर्ट दी जिसमे गैंगस्टर शिवराज सिंह हाडा व उसके साथियों द्वारा मंदिर में आकर मंदिर की जमीन स्वयं के नाम करने एवं मंदिर की जमीन खाली करने के संबंध में धमकाने आए जिस पर शिवराज सिंह व उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के द्वारा कोर्ट में पीसी रिमांड मांगा था। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि आज दिलीप कुमार सैनी अति० पुलिस अधीक्षक के सानिध्य में, आईओ गंगासहाय शर्मा उप अधीक्षक वृत केन्द्रीय के नेतृत्व में गिरफ्तार अभियुक्तगण गैंगस्टर शिवराज सिंह हाड़ा व उसके साथी जगवीर सिंह को पुलिस रिमाण्ड पर अनुसंधान के दौरान वारदात में ली गई आधुनिक गन 20 जिन्दा कारतूस एवं एक बैवले एन्ड स्काट रिवाल्वर 52 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये।वारदात में ली गई UP नम्बर की एक फार्च्यूनर रंगदारी के वसूले हुए 7,40,000/- रुपये नकद बरामद किए गए है। अमृता दुहन ने बताया कि शिवराज सिंह हाडा का आपराधिक रिकॉर्ड शिवराज सिंह के भाई गैंगवार में हत्या के बाद समस्त गैंग की जिम्मेदारी स्वयं ने ले ली गैंगस्टर के विरुद्ध आज तक हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, जैसे जघन्य 18 प्रकरण कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, अजमेर, भीलवाडा, स्थानों पर दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन हैं। बिजौलिया में शिवराज ने अपने विरोधी गैंग के भानूप्रतप सिंह की हत्या कर दी जिसमें पेशी पर लेकर आ रहे 2 पुलिसकर्मीयों की भी जान चली गयी। उसकी गैंग ने बस का गैट तोडकर अंधाधुंध फायरिंग करके भानूप्रताप सिंह व 2 पुलिस वालों की हत्या कर दी थी। इसके बाद फरारी के दौरान भी शिवराज सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर गैंग बनाकर शहर की खाली पड़ी जमीनों व विवादित जमीनों पर कब्जा कर लोगों को डरा धमका कर रंगदारी वसूलना व जमीनों पर अवैध कब्जा कर शुरु कर दिया व धीरे धीरे अपराध में शरीक होता गया और अपराध को ही अपनी आजीविका बना लिया इसके लिये प्राईवेट तौर आधुनिक हथियारों से प्राईवेट गनमैन रखना। बल पूर्वक लोगों से रंगदारी वसूलना व जमीनों पर कब्जे करना व जबरन दादागिरी के बल पर जमीनों को विवादित बनाकर अवैध रुप से डरा धमका कर वसूली करना व सरकारी ठेकों में पूल बनवा कर बिना मेहनत के राजकीय ठेकेदारों से रंगदारी वसूल करना जिसने जेल में रहते हुए कई बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। शिवराज ने पूछताछ के दौरान लगभग एक दर्जन अवैध रंगदारी व अवैध रुप से धमकाकर जमीनों, प्लाटों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर अवैध कब्जा करना सामने आया है जिसका गहन अनुसंधआन किया जा रहा है। इसमें कौन कौन लोग शामिल हैं जिसमें सलाहकार, फाइनेंसर भूमाफिया, एवं सफेदपोश अपराधियों के बारे में जानकारी कर धरपकड की जायेगी। इसके भय के कारण लोग रंगदारी व अवैध वसूली, जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पुलिस को देने से कतराते हैं।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/FWxRTkX
गैंगस्टर से बुलैटप्रूफ फारच्यूनर, हथियार बरामद:तस्दीक करवाने घर ले गई पुलिस, गन व रिवाल्वर सहित 72 कारतूस जप्त
शुक्रवार, मई 09, 2025
0
Tags


