जयपुर में 9 मई से राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2025 का आयोजन होने जा रहा है। जवाहर कला केंद्र के दक्षिण परिसर में 18 मई तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल के अनुसार, राजस्थान 2003 से सहकार मसाला मेले का आयोजन कर रहा है। यह देश का एकमात्र राज्य है जो उपभोक्ताओं को शुद्ध मसाले उपलब्ध कराने की यह पहल करता है। पिछले साल मेले में 3.25 करोड़ रुपए की बिक्री हुई थी। इस वर्ष मेले का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष की थीम पर किया जा रहा है। मेले में देश के विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट उत्पाद उपलब्ध होंगे। केरल से काली मिर्च और लौंग, तमिलनाडु से हल्दी और दालचीनी, आंध्र प्रदेश से लाल मिर्च और काजू तथा कश्मीर से केसर मिलेगी। राजस्थान के स्थानीय उत्पादों में मथानिया की मिर्च, नागौर का जीरा, सिरोही की सौंफ, प्रतापगढ़ की हींग और बीकानेर के पापड़ शामिल हैं। मेला सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा। प्रवेश और पार्किंग निशुल्क है। मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेले में आगन्तुक ग्राहकों के लिए प्रतिदिन लक्की ड्रॉ और समापन पर मेगा बम्पर ड्रॉ की व्यवस्था भी की गई है। प्रतिदिन तीन लक्की ड्रॉ निकाले जाएंगे, जिनमें प्रथम पुरस्कार में 5100 रुपए, द्वितीय पुरस्कार में 3100 रुपए और तृतीय पुरस्कार में 2100 रुपए का मसाला गिफ्ट हैम्पर दिया जाएगा। इसी प्रकार, मेले के समापन में होने वाले मेगा बम्पर ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार में स्मार्ट टीवी, द्वितीय पुरस्कार में डबल डोर फ्रिज और तृतीय पुरस्कार में आटा मिलेट चक्की दी जाएगी।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/aRn0tPc
राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला जयपुर में कल से:केरल की काली मिर्च से लेकर कश्मीरी केसर तक, देशभर के मसाले एक छत के नीचे
शुक्रवार, मई 09, 2025
0


