पाली में किराए के कमरे में शुक्रवार को एक मजदूर अचेत हालत में मिला। रिश्तेदार उसे हॉस्पिटल ले गए। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामला जिले के सदर थाना इलाके के मंडिया गांव का है। जानकारी के अनुसार- पाली के कानेलाव गांव निवासी आकाश (27) पुत्र बालाराम सदर थाना इलाके में मंडिया गांव में किराए का कमरा लेकर रहता था। यहां वह मजदूरी का काम करता था। शुक्रवार को वह कमरे पर अचेत हालत में मिला। इलाज के लिए रिश्तेदार उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मृतक की बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक ने कीटनाशक का खा लिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Klf4Hb8
पाली में किराए के कमरे में मृत मिला मजदूर:कीटनाशक पीने से हुई मौत, पुलिस ने बॉडी मॉर्च्युरी में रखवाई
शनिवार, मई 10, 2025
0
Tags


