दौसा की रहने वाली गर्विता शर्मा ने CBSE 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वॉरेन एकेडमी स्कूल की छात्रा ने 500 में से 487 अंक प्राप्त कर 97.4% अंक हासिल किए हैं। गर्विता ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। उनके पिता गौरीशंकर शर्मा सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और माता प्रीति शर्मा शासन सचिवालय के कार्मिक विभाग में असिस्टेंट सेक्शन अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। गर्विता ने कहा कि यह सिर्फ अंकों की सफलता नहीं है। यह मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से हासिल किए गए सपनों की जीत है। अंग्रेजी माध्यम की छात्रा होने के बावजूद गर्विता ने हिंदी में 97 अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने हमेशा अपनी मातृभाषा हिंदी को प्राथमिकता दी है। भविष्य की योजनाओं के बारे में गर्विता ने बताया कि वह सिविल सेवा की तैयारी करना चाहती हैं।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ISxbY82
CBSE 10वीं में दौसा की बेटी का शानदार प्रदर्शन:गर्विता शर्मा ने 500 में से 487 अंक हासिल किए, हिंदी में 97 अंक
शनिवार, मई 17, 2025
0


