रेलवे की ओर से बेंगलुरु-जोधपुर और बाड़मेर- गुवाहटी एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट के कुछ स्टेशनों से संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है। जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन नंबर 16508, बेंगलुरु-जोधपुर एक्सप्रेस, जो 13 अगस्त को बेंगलुरु से रवाना होगी, वो अगले आदेश तक भरूच रेलवे स्टेशन पर पूर्व निर्धारित समय रात 2:40 बजे के स्थान पर अब 2:35 बजे पहुंचेगी और 2 मिनट का ठहराव कर 2:37 बजे रवाना होगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस 6 अक्टूबर से रूट के न्यू कूच बिहार स्टेशन पर शाम 4:55 के स्थान पर 4:40 बजे पहुंचेगी और 5 मिनट रुकने के बाद 4:45 बजे रवाना हो जाएगी। वहीं न्यू अलीपुर द्वार स्टेशन पर शाम 5:20 के स्थान पर 5:25 बजे पहुंचकर 5:08 बजे रवाना होगी। सीनियर डीसीएम खेड़ा ने यात्रियों से अपनी ट्रेन के संशोधित समय के अनुसार अपनी यात्रा व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की है।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/VEtpR4Z
रेलवे ने दो ट्रेनों के समय में किया बदलाव:बेंगलुरु-जोधपुर और बाड़मेर- गुवाहटी एक्सप्रेस गाड़ियों का बदलेगा समय; यात्रियों से संशोधित टाइम के हिसाब से यात्रा की अपील
शनिवार, अगस्त 09, 2025
0
Tags


