बांसवाड़ा जिले के सदर थाना पुलिस ने एक 10 हजार के इनामी बदमाश व उसके साथी को गिरफ्तार कर 9 वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया की सदर थानाधिकारी बुधाराम बिशनोई के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। इसके बाद नकबजनी, रात के समय मंदिरों और सुने मकानों में चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया। गिरफ्तार साथियों ने बताए थे नाम पूर्व मे नकबजनी चोरी व अन्य प्रकरणों में शामिल खेरड़ाबरा निवासी रमेश उर्फ रमीया पुत्र भाणजी व पीपलवा निवासी सुनिल पुत्र प्रभु मईड़ा को पूर्व में 29 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में अपने और गैंग के मुख्य सरगना गैंग पीपलवा निवासी सुरज पुत्र बबू मईडा व रघावा निवासी संजय उर्फ सोनु पुत्र हरदू चरपोटा का नाम बताया था। सूरज की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था, जिसकी तलाश पुलिस टीम दबिशें दे रहीं थीं। दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर कोर्ट से पीसी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच में सामने आया कि बदमाश सूरज के खिलाफ 9 मुकदमे कोतवाली थाने में दर्ज हैं। वहीं दूसरे बदमाश पर दो मुकदमे राजतालाब व सदर थाने में दर्ज हैं। चोरी करने गए तो लोगों ने पकड़कर बांधा था बांसवाड़ा डीएसपी गोपीचंद ने बताया की ये बदमाश तीन दिन पूर्व पीपलखूंट में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले थे। इस दौरान वहां लोगों को भनक लगने पर उन्हें पकड़ कर बांध दिया गया था। जिसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया था। उनके पास चोरी की वारदात में उपयोग करने वाले साधन भी बरामद हुए थे। इसकी सूचना पर सदर पुलिस ने वहां पहुंचकर बदमाशों को पकड़ा।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/PIQfLUK
बांसवाड़ा में इनामी बदमाश गिरफ्तार, साथी भी पकड़ा:गैंग बनाकर सूने मकान और मंदिरों में करते थे चोरी, 9 वारदातों का हुआ खुलासा
सोमवार, सितंबर 15, 2025
0


