जयपुर में कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा ‘सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा’ के तहत एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गुरुवार को झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आर.आई.सी.) में हुआ, जिसमें उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत विभाग द्वारा ‘सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा’ आयोजित किया गया है, जिसमें प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। दीया कुमारी ने कहा, “हम सभी का दायित्व है कि भारतीय कला और संस्कृति के संरक्षण में योगदान दें। हमें अपनी संस्कृति को अगली पीढ़ी तक पहुंचाना है ताकि वे इसकी भव्यता और गरिमा से परिचित हो सकें। ऐसी गतिविधियों में सहभागी बनकर ही हम अपनी गौरवशाली विरासत को सुरक्षित रख सकते हैं।” कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के साथ सांसद मंजू शर्मा, प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव, पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियाड़ और जवाहर कला केंद्र की अतिरिक्त महानिदेशक अलका मीणा भी उपस्थित थीं। सांस्कृतिक संध्या में राजस्थान की विविध संस्कृति और पारंपरिक कथक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जयपुर कथक केंद्र द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध गीत “पधारो म्हारे देश” पर कथक नृत्य से हुई। कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1PWNK3X
दीया कुमारी बोलीं- हमारा दायित्व भारतीय कला-संस्कृति के संरक्षण दें:'सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा' के तहत हुआ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
शुक्रवार, सितंबर 19, 2025
0
Tags


