कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र की रायपुर इलाके में दिनदहाड़े बुजुर्ग के साथ मारपीट कर लूट की वारदात सामने आई है। इलाके में किराने की दुकान लगाने वाले एक बुजुर्ग पर अज्ञात बदमाश ने लोहे के मूसल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और दुकान से नगदी सहित कई सामान लूटकर फरार हो गया। गंभीर हालत में पड़ोसियों ने बुजुर्ग को एमबीएस अस्पताल भर्ती करवाया। घायल बाबूलाल की बेटी सलोचना ने बताया- उनके पिता दुकान चलाते हैं। दोपहर 3 बजे के लगभग एक व्यक्ति दुकान पर आया और बिना किसी विवाद के अचानक लोहे के मूसल से सिर पर वार कर दिया। वारदात के बाद आरोपी दुकान से पैसे और अन्य सामान उठाकर मौके से भाग निकला। दुकान पर सामान लेने आई एक छोटी बच्ची ने जब बुजुर्ग को नीचे पड़े देखा तो पड़ोसी को सूचना दी। पड़ोसियों ने बेटे और बेटियों से संपर्क किया और बुजुर्ग को तुरंत एमबीएस अस्पताल पहुंचाया। सलोचना ने बताया कि अभी पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। रायपुरा इलाके में दोनों बुजुर्ग माता-पिता रहते हैं। भाई प्रेम नगर इलाके में रहता है और मैं बोरखेड़ा इलाके में जैसे ही सूचना मिली तुरंत हम पहुंचे। घटना के बाद कोटा शहर एसपी तेजस्विनी गौतम मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम भी बुलाई गई जिन्होंने मौके से कई सबूत भी इकट्ठे किए। उद्योग नगर थाना अधिकारी जीतेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस घटना को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है। आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। बाबूलाल फिलहाल बेहोश हैं और उनके बयान के बाद ही पूरी घटना की सटीक जानकारी सामने आ सकेगी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/bl3thVT
कोटा में बुजुर्ग पर लोहे के मूसल से हमला,फिर लूटा:किराने की दुकान पर सामान लेने के बहाने आया, दुकान के रुपए लूटकर फरार
मंगलवार, सितंबर 30, 2025
0
Tags


