गोवर्धनम फिनसर्व की ओर से गोल्डन वैली गार्डन, आगरा रोड पर डांडिया कार्यक्रम आयोजित किया गया। मां दुर्गा की प्रतिमा की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोंवाली… गाने के साथ लोगों ने डांडिया रास पर झूमना शुरू किया। इसके बाद तारे गिन-गिन रात में तेरी मैं तो जागा राता नूं… समेत कई गानों पर जमकर झूमे। डीजे फ्लोर पर कपल डांस प्रतियोगिता के आयोजन में कई कपल्स ने ताल से ताल मिला कर अपना जौहर दिखाया। वहीं ग्रुप ए, बी व सी में बेस्ट डांस प्रतियोगिता, फैशन शो के आयोजन में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में समाजसेवी हिमांशु तैमनी ने शिरकत की। इस अवसर पर राजस्थान फाउंडेशन के पूर्व चेयरमैन राजीव अरोड़ा, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर और अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। गोवर्धन फिनसर्व के डायरेक्टर चेतन शर्मा और समस्त आयोजक समिति के लोग मौजूद रहे।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/I7s32ht
आगरा रोड पर डांडिया कार्यक्रम आयोजित:तारे गिन-गिन रात में तेरी मैं तो जागा राता नूं... सहित अन्य फिल्मी गानों पर झूमे लोग
बुधवार, अक्टूबर 16, 2024
0
Tags