जवाहर नगर थाना इलाके में बर्फखाना के पास निजी हॉस्पिटल में बुधवार को शर्मसार करने वाली घटना हुई। अस्पताल के एक फीमेल ओटी स्टॉफ का मेल ओटी असिस्टेंट ने चेंजिंग रूम में मोबाइल छिपाकर कपड़े बदलते हुए वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली। फी मेल स्टाफ काे मोबाइल के रखे हाेने की आशंका हुई ताे मोबाइल काे कब्जे में लेकर हॉस्पिटल मैनेजमेंट के पास गई। मोबाइल काे चेक किया ताे उसमें हिडन कैमरे का रिकॉर्डिंग वाला ऐप डाउनलोड किया हुआ मिला। हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने मामले में प्रसंज्ञान नहीं लिया ताे फी-मेल स्टाफ ने अपने भाई को हॉस्पिटल बुला लिया। इसके बाद शाम काे जवाहर नगर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस काे आकोपी का मोबाइल सौंप दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया कि फीमेल स्टाफ सुबह जब डयूटी के लिए हॉस्पिटल आई तो अस्पताल में कार्यरत ओटी असिस्टेंट मोहम्मद कैफ कुरैशी ने चेंजिंग रूम में हिडन रिकॉर्डिंग ऐप डाउनलाेड किया हुआ मोबाइल रिकॉर्डिंग ऑन करके रख दिया। इसी दौरान गेट बजने पर फीमेल स्टाफ काे शक हुआ ताे उनका ध्यान मोबाइल की तरफ गया। मोबाइल काे अस्पताल प्रशासन काे दिया। दिनभर वे आपस में ही उलझते रहे। शाम काे थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। जप्त मोबाइल की जांच की जा रही है। आरोपी काे पकडने के लिए टीम लगा दी गई है।"
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oqd4vkn