पाली जिला प्रशासन की ओर से परिंडा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को भामाशाहों और समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से जांगिड़ नवयुवक मंडल समिति के सहयोग से जवाली ग्राम पंचायत क्षेत्र के लिए 1111 परिंडों का वितरण किया गया। परिंडा अभियान के जिला संयोजक सोहनलाल भाटी ने बताया- परिंडों का वितरण जांगिड़ नवयुवक मंडल समिति द्वारा जवाली ग्राम पंचायत में 1111 परिंडे वितरित किए गए। भामाशाहों का सहयोग सज्जन राज धरोलिया समाजसेवी ने 500 परिंडे जिला प्रशासन को सुपुर्द किए। जिला कलेक्टर एल एन मंत्री ने अपील की है कि इस अभियान के तहत जिले में एक लाख परिंडे आसानी से लगाए जा सकते हैं। समाजसेवी संस्थाओं की भागीदारी जांगिड़ नवयुवक विकास समिति जवाली के युवा अध्यक्ष गुलाब जांगिड़ लुंजा और अन्य सदस्यों ने इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई है। इस अभियान का उद्देश्य पक्षियों को गर्मी के मौसम में पानी उपलब्ध कराना है और इसके लिए जिला प्रशासन और समाजसेवी संस्थाएं मिलकर काम कर रही हैं। इस अवसर पर महेन्द्र बोहरा, अर्जुन मेहता, विकास बुबकीय, सज्जन धरोलिया एवं जांगिड़ नवयुवक विकास समिति जवाली के युवा अध्यक्ष गुलाब जांगिड़ लुंजा, सचिव कृष्ण कुमार सांड, कोषाध्यक्ष नरेश गोठरीवाल, उपाध्यक्ष तेजाराम जोहड़, उपसचिव महेश वानेचा, महेंद्र वाणेचा, चंपालाल लुंजा, प्रवीण रालडिया, प्रवीण लाडवा, विनोद डिंगोरिया, अमित उमरानिया, रामचन्द्र पिड़वा, ललित शर्मा, श्रवण सांड, महिपाल शर्मा, राजेंद्र वानेचा मौजूद रहे।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MjU8zGS
पाली में किए 1111 परिंडों का किया वितरण:भामाशाहों के सहयोग से एक लाख परिंडे बांटने का टारगेट रखा
बुधवार, अप्रैल 16, 2025
0
Tags


