बार एसोशिएशन का चुनाव शुक्रवार को शांति और उत्साह के साथ हुआ। देर शाम घोषित परिणामों में रतन कुमार मोरवाल ने अध्यक्ष पद पर कड़े मुकाबले के बाद जीत दर्ज की। यह चुनाव परिणाम काफी रोमांचक रहे, खासकर अध्यक्ष और महासचिव पदों पर, जहां जीत का अंतर बहुत कम रहा। नव-निर्वाचित अध्यक्ष रतन कुमार मोरवाल ने सभी मतदाताओं और बार संघ के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह टीम के साथियों के मार्गदर्शन के साथ बार के विकास कार्यों में पूर्ण योगदान देंगे और संघ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे। अध्यक्ष पद पर मोरवाल का कब्जा अध्यक्ष पद के लिए हुए चतुष्कोणीय मुकाबले में रतन कुमार मोरवाल ने 8 मतों के मामूली अंतर से जीत हासिल की। मोरवाल को कुल 108 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी उम्मेद सिंह भांबू को 100 मत मिले। इस पद के लिए अन्य दो मजबूत उम्मीदवारों मोहम्मद रफीक और बिरजू सिंह शेखावत ने भी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई और दोनों को 74-74 मत प्राप्त हुए, जिससे मुकाबला बेहद दिलचस्प बना रहा उपाध्यक्ष और महासचिव पद पर रोमांचक जीत उपाध्यक्ष पद पर कैलाश जांगिड ने अपने प्रतिद्वंद्वी मुकर्रम अंसारी को 15 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की। जांगिड़ ने शानदार जीत हासिल की, जबकि अंसारी को 165 मत प्राप्त हुए। इस पद पर 9 वोट नोटा (NOTA) के हिस्से गए। महासचिव पद पर भी बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जहां जीत का अंतर मात्र 4 मतों का रहा। विकास कुमार महमिया ने कड़े संघर्ष में 175 मत प्राप्त कर जीत हासिल की, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अमर पाल सिंह भीमसरिया को 171 मत मिले। इस पद पर 5 मत नोटा के रूप में दर्ज हुए। इन पदों पर हुआ निर्विरोध निर्वाचन चुनाव समिति ने निम्नलिखित पदों पर उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की: * सहसचिव: रोहिताश्व कुमार ढाका * कोषाध्यक्ष: द्वारका प्रसाद वर्मा * पुस्तकालय सचिव: सुभाष कुमार मीणा जीत के बाद खुशी का माहौल और आभार व्यक्त परिणामों की घोषणा होते ही विजेताओं और उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने विजेताओं का स्वागत किया और उन्हें माला पहनाकर बधाई दी।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/gph51Ix
झुंझुनूं में रतन मोरवाल 8 वोटों से जीते:बार एसोसिएशन के चुनाव में उपाध्यक्ष पद के लिए 9 वोट नोटा को गए
शनिवार, दिसंबर 13, 2025
0


