नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने घोषित किए जेईई-मेंस अप्रैल सेशन के परिणाम में उदयपुर के कई छात्रों ने 99 पर्सेंटाइल से ज्यादा का स्कोर दिया है। उदयपुर में पढ़ने वाले बांसवाड़ा के वीर शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है। छात्र वीर शर्मा ने 99.9563579 पर्सेंटाइल का स्कोर दिया और उदयपुर टॉपर बने। एमडीएस पब्लिक स्कूल उदयपुर के छात्र वीर शर्मा के इस स्कोर पर रेडिएंट एकेडमी में जश्न मनाया गया। वीर शर्मा ने कहा कि मैं टीचर का अभिनंदन करता हूं कि अच्छे से मेहनत कराई। आज उसी का परिणाम है कि यह सफलता मिली है। राजसमंद के हंस चपलोत ने सीधे ही 12वीं में आकर प्रवेश लिया और 99 पर्सेंटाइल का स्कोर प्राप्त किया है। निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी ने बताया कि कुल 28 छात्रों ने 99 पर्सेंटाइल से अधिक स्कोर किया। इन स्टूडेंट ने 99 पर्सेंटाइल से अधिक स्कोर किया वीर शर्मा, निमित्त पामेचा, सौम्या बजाज, अभा सिंह बघेला, हर्षित रामपुरिया, ओनिका कावड़िया, सुनय नवाल, हमजा हुसेनी कोठारी, हेमांग ओझा, महर्षि जोशी, दर्शिल बडाला, हिमांक जैन, गर्विता कोठारी, प्रियांश सुथार, दक्ष वया, हंस चपलोत, आर्यन अग्रवाल, जय कुमार बोर्डिया, मंथन सिंह राव, तनय भट्ट, सौम्या कोटडिया, किंजल शाह, शान जैन, दिविशा जैन, इशिता जैन, प्रखर अग्रवाल, जेनीषा लालवानी, तनमय समदानी
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/OVGfevj
जेईई मेन्स में उदयपुर के स्टूडेंट के 99 पर्सेंटाइल:वीर बोले- टीचर्स के कारण बेहतर रिजल्ट आया, राजसमंद के हंस चपलोत के भी 99 पर्सेंटाइल
रविवार, अप्रैल 20, 2025
0
Tags


