बूंदी में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। राज्य सरकार के प्रदेशव्यापी अभियान के तहत कापरेन और केशोरायपाटन क्षेत्र में दो अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई की। कापरेन के झालीजी का बराना क्षेत्र में एडीएम कोटा और एसएमई विजिलेंस के निर्देशन में माइन्स फोरमैन गोविंद शर्मा ने कार्रवाई की। टीम ने अवैध बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी। वाहन ड्राइवर के पास वैध रवन्ना नहीं था। इस पर 1.26 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। जुर्माना नहीं भरने पर वाहन को गेंडोली थाने में खड़ा करवाया गया। के पाटन क्षेत्र में खनिज अभियंता आर एन मंगल के निर्देशन में खनिज अधिकारी बीएस शेखावत ने कार्रवाई की। टीम ने सेंडस्टोन खंडा से भरा एक वाहन, गिट्टी से भरा एक डंपर और 6 टन बजरी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी। वाहन ड्राइवरों के पास वैध रवन्ना और रॉयल्टी नहीं थी। इन वाहनों पर 2.61 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। जुर्माना नहीं भरने पर वाहनों को पुलिस थाना कापरेन में खड़ा करवाया गया। एडीएम कोटा अविनाश कुलदीप ने कहा कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/VJew5us
कापरेन और केशोरायपाटन में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई:4 वाहन जब्त, 3.88 लाख का जुर्माना लगाया
रविवार, अप्रैल 20, 2025
0
Tags


