बारां में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ माइनिंग विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने देर रात आमापुरा जिला कारागृह के पास छापेमारी की। इस दौरान एक जेसीबी और दो डंपर जब्त किए गए। माइनिंग विभाग के फोरमैन अंशुमान मीणा ने बताया कि राज्य सरकार अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। इसी के तहत जिले में विभागीय टीम लगातार निगरानी कर रही है। रात में की गई इस कार्रवाई से खनन करने वालों में हड़कंप मच गया। टीम ने मौके पर पाए गए वाहनों को जब्त कर लिया है। जुर्माना जमा न होने की स्थिति में आगे की कार्रवाई के लिए सभी वाहन पुलिस को सौंप दिए गए हैं। विभाग की यह कार्रवाई अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए की गई है।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/SdamhUN
बारां में अवैध मिट्टी खनन पर कार्रवाई:जिला कारागृह के पास से जेसीबी और दो डंपर जब्त, पुलिस को सौंपे
रविवार, अप्रैल 20, 2025
0
Tags


