हैदराबाद के फेफड़े कहे जाने वाले कांचा गाजीबोवली जंगल को बचाने की मुहिम शुरू हो गई है। पीपल फॉर एनिमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखा है। जाजू ने बताया कि 400 एकड़ का यह क्षेत्र 'डीम्ड फॉरेस्ट' है। तेलंगाना सरकार विकास के नाम पर कानून का उल्लंघन कर रही है। यह जंगल शहर के पर्यावरण संतुलन के लिए बेहद जरूरी है। यहां सैकड़ों दुर्लभ पौधे, पक्षी और जानवर रहते हैं। इस जंगल में 233 प्रजातियों के वन्य जीव पाए जाते हैं। इनमें वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची-I में संरक्षित प्रजातियां भी शामिल हैं। जाजू का कहना है कि पर्यावरण के नुकसान की कीमत पर विकास मंजूर नहीं है। पर्यावरणविद् ने तेलंगाना सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आईटी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए हरे-भरे क्षेत्र को नष्ट किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो। साथ ही कांचा गाजीबोवली वन को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया जाए।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/kHQ62mr
तेलंगाना में जंगल को आईटी-पार्क के लिए काटने का विरोध:पर्यावरणविद् जाजू ने PM और वन मंत्री को लिखा पत्र, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
मंगलवार, अप्रैल 15, 2025
0
Tags


