उदयपुर शहर के जगदीश मंदिर चौक पर रविवार देर रात मटकी फोड़ कार्यक्रम में इस बार लगातार दूसरे साल भी श्रीराम क्लब मटकी फोड़कर विजेता बना। रात करीब 11:25 बजे जैसे ही मटकी फोड़ी गई तो वहां मौजूद लोगों का जोश और उत्साह और बढ़ गया। इस नजारे को देखने के लिए पूरा चौक शहरवासियों से खचाखच भरा हुआ था। लोग मटकी फोड़ने वाली टीमों का जोश-खरोश से उत्साहवर्धन कर रहे थे। इस कार्यक्रम में कुल 7 टीमों ने भाग लिया और करीब 26 फीट ऊंची मटकी बांधी गई। एक-एक कर टीमों ने मटकी फोड़ने के प्रयास किए लेकिन वे विफल रहे। फिर 5 फीट मटकी की ऊंचाई घटाई गई। जिसके बाद 5वें राउंड में श्रीराम क्लब के सदस्यों ने मटकी फोड़कर सभी का दिल जीत लिया। विजेता को 41 हजार रुपए दिया पुरस्कार विजेता टीम श्रीराम क्लब को 41 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही भामाशाह की ओर से इन्हें 5 हजार रुपए और प्रदान किए गए। इस दौरान शहरवासी ही नहीं, देशी-विदेशी टूरिस्ट ने भी इस कार्यक्रम का जमकर आनंद उठाया। कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कार्यक्रम में उदयपुर एसपी योगेश गोयल भी पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8UEA9mG
21 फीट ऊंची मटकी फोड़कर श्रीराम क्लब बना विजेता:रात 11:25 बजे फोड़ी मटकी, जगदीश मंदिर चौक पर हुआ मटकी फोड़ कार्यक्रम
सोमवार, अगस्त 18, 2025
0


